पहाड़ी रास्ते में बाइक फिसलने से घायल हुए डॉक्टर बृजेश महादेव

पहाड़ी रास्ते में बाइक फिसलने से घायल हुए डॉक्टर बृजेश महादेव 

सोनभद्र : 
स्कूल से लौटते समय विकासखंड नगवा में चेरुई के दुर्गम पहाड़ी रास्ते में खराब रोड होने के कारण डॉक्टर बृजेश महादेव असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़े जिससे हथेली और घुटनों में भयंकर चोट आई है। दोपहर एक बजे छुट्टी के बाद वापसी में लउआ पहाड़ी के ढलाई पर जहां रोड का निर्माण हो रहा है और गिट्टियां बिखरी हुई है ब्रेक लगाने से फिसली बाइक और डॉक्टर बृजेश महादेव बाइक के अगले हिस्से में जा गिरे और घुटने हथेली व सीने में छोटे आई हैं। भरी दुपहरी में वीरान रास्ता कोई उठाने वाला भी नहीं था पर फरिश्ता बनकर आया एक युवक ने बाइक उठाया और बैठ कर आराम कराया। 15- 20 मिनट के बाद जब आराम महसूस होने लगा तो बस्ती तक साथ-साथ लाया जहां प्राथमिक उपचार हुआ। सावधानी हैप्पी दुर्घटना घटी । डॉक्टर बृजेश ने बताया कि इस रास्ते में कई लोग गिर चुके हैं यहां जान हथेली पर लेकर सभी सफर करते हैं रोड पर बिखरी गिट्टी हादसा का कारण बन जाती है। फिलहाल सावधानी से चलने की हिदायत दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने