इंस्पायर डांस स्टूडियो में समर कैंप में बच्चो द्वारा चित्रकला से पर्यावरण दिवस का दिया संदेश
जोधपुर (राजस्थान) :
आज इंस्पायर डांस स्टूडियो पावटा जोधपुर मे सभी बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर एक बहुत अच्छी चित्रकला से संदेश दिया और बच्चों ने चित्र से बताया कि पर्यावरण हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है अगर समाज में पेड़ नहीं रहा तो आने वाले दिनों में सभी के लिए खतरा है और प्रदूषण ज्यादा होने से हानिकारण बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।
सभी बच्चों को कहना है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें।
समर कैंप में सभी अध्यापकों उपस्थित रहे :- प्रमोद गौड़, प्रदीप गौड़, महावीर गौड़, लक्षित, नंदनी.।
Tags:
संपादकीय