स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा छलांग परियोजना के सतत् कार्यक्रम के क्रम में
सोनभद्र :
स्पेस सोसायटी, पिरामल फाउंडेशन टीम सोनभद्र ने साथ मिलकर
शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।।
शिक्षक दिवस के अवसर पर चतरा व रावरटसगंज विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय सेहुआ,बेठिगाव ,मुख्यालय लोढ़ी,गडौरा,खडेहरी,देवरी कुसुम्हा,गुरौटी,बनौली आदि शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालयों में बच्चों व उपस्थित सभी अध्यापक बन्धुओं व स्पेस, पिरामल, टीम गांव से समूह की कुछ महिलाओं द्वारा शिक्षक डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को माल्यार्पण व सरस्वती जी माल्यार्पण कर आगे सहयोगियों द्वारा गुब्बारे से सजावट किया गया था केक काट कर सभी को अध्यापकों बन्धुओं,शिक्षिकाओं को केक खिलाया गया गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और बच्चों में केक , टाफी वितरण गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई सभी ने उल्लास के साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया गया । आगे सभी को प्रेरित किया गया कि पंचायत स्तर पर समुदाय के सभी बच्चो को स्कूल अवश्य भेजें विद्यालयों में पठन पाठन शैक्षणिक रूचिकर बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने का कार्य अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है और छलांग परियोजना के माध्यम से भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी टीम के कार्यकर्ता लगें हैं। समुदाय में अभिभावकों को प्रेरित करते और सकारात्मक असर भी दिख रहा है बच्चों की उपस्थिति बेहतर हुई है ऐसा हम लोग समय-समय पर करते रहेंगे जिससे और प्रभावी तरीके से कम्युनिटी के सहयोग से सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहतर बनीं रहे। उपस्थित अध्यापकों में प्रधानाध्यापक श्री जनार्दन त्रिपाठी जी, श्रीमती सुमन जी, कंपोजिट विद्यालय सेहुआ,श्रीमती जय श्री विश्वकर्मा जी, श्रीमती सरोज शर्मा जी, स्पेस के सभी कार्यकर्ता, पिरामल सोनभद्र टीम, व विभिन्न विद्यालयों के सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, पंचायत स्तर से बुद्धिजीवी आदि रहे।
स्पेस सोसायटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags:
संपादकीय