प्रदेशीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर चयनकर्ता पद पर चुने गए नौगढ़ क्षेत्र के व्यायाम शिक्षक आशीष गुप्ता

प्रदेशीय विद्यालयी  हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर चयनकर्ता  पद पर चुने गए नौगढ़ क्षेत्र के व्यायाम शिक्षक आशीष गुप्ता 

 नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट )
प्रदेशीय विद्यालयी हैंडबॉल अंडर 14,17, 19 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन दिनांक 20 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक जनपद झांसी में होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न करने के लिए अपने बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद चंदौली के नौगढ़ ब्लाक के व्यायाम शिक्षक श्री आशीष गुप्ता कंपोजिट विद्यालय लालतापुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। प्रदेशीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग की राष्ट्रीय टीम चयनित करने के लिए चयनकर्ता के रूप में चयन किया गया है।  इस संबंध में आशीष गुप्ता ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है  । 
आपको बता दें कि आशीष गुप्ता पिछले 8 वर्ष से नौगढ़ में कार्यरत हैं तब से यह नौगढ़ ब्लॉक से बहुत से बेसिक शिक्षा के बालक एवं बालिका जो जिले, मंडल, एवं प्रदेश स्तर पर खेल में अपना दमखम दिखा चुके हैं   आशीष गुप्ता जी का कहना है कि जब तक यहां इस ब्लॉक या जिले में रहेंगे । तब बच्चों के लिए कुछ न कुछ करते रहेंगे जिन  बच्चों को खेल से संबंधित कुछ भी जानकारी या जरूरत हो वह उनसे जरूर संपर्क करें वह अपने स्तर से उनकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने