प्रतीक धर द्विवेदी को मिला एन आई ई एल आई टी रोपड़ में प्रवेश
घोरावल- सोनभद्र :
जनपद सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव निवासी प्रतीक धर द्विवेदी ने रोपड़ (पंजाब) के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान में बीटेक कंप्यूटर साइंस के कोर्स में प्रवेश लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बीते दिनों देश की प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा में सफलता मिलने पर उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, रोपड़ पंजाब में प्रवेश मिला है। बचपन से पढ़ने में मेधावी प्रतीक धर द्विवेदी को इसी वर्ष गुरुग्राम में एक संस्थान में बीटेक कंप्यूटर साइंस में भी प्रवेश मिला था। प्रतीक की शिक्षा शुरू से गुरू ग्राम में ही हुई है।प्रतीक के पिता मनोज धर द्विवेदी हरियाणा के गुरुग्राम में अमर उजाला में वरिष्ठ पत्रकार हैं, माता सुशीला देवी गृहिणी हैं,जबकि बड़े पिता रामअनुज धर द्विवेदी घोरावल तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उनका कहना है कि कठोर परिश्रम, समर्पण और उचित रणनीति के साथ अध्ययन करने से निश्चित तौर से सफलता प्राप्त होती है। उनकी इस सफलता पर गांव व आसपास के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।