अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन चकोलिया, खैरथल में होगा आयोजित
अलवर (राजस्थान)
लाल सिंह पंवार जिला अध्यक्ष, खैरथल-तिजारा एवं डॉ. अशोक कुमार बैरवा जिला अध्यक्ष, अलवर ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दोनों जिलों का जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर चकोलिया, खैरथल, जिला खैरथल-तिजारा में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे शुभारम्भ होगा।
कार्यक्रम में बी.पी. सुमन, प्रधान किशनगढ़ बास, कैप्टन के. एल. सिरोही, कैप्टन अरविंद कुमार, छगनलाल संस्थापक एवं संरक्षक, किशन लाल खैरालिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. विपुल कुमार भवालिया प्रदेश अध्यक्ष, प्रेम कुमार वर्मा प्रदेश महामंत्री अतिथि के रूप में होंगे।
भवदीय
लाल सिंह पंवार
जिला अध्यक्ष
खैरथल-तिजारा
मो. 63502 99576
एवं
डॉ. अशोक कुमार बैरवा
जिला अध्यक्ष
अलवर
मो. 95879 53195
अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ
Tags:
संपादकीय