दीन- दुःखी और अनाथ बच्चों के सहयोग के लिए भजन संध्या

 दीन- दुःखी और अनाथ बच्चों के सहयोग के लिए भजन संध्या 
 
 जोधपुर : (प्रमोद गौड़ )

बाल शिक्षा विकास ट्रस्ट द्वारा एक शाम विशाल भजन संध्या रखी उसमे सभी ने मिल के ये भजन संध्या दिन दुःखी ओर अनाद बच्चों के सहयोग के लिए रखी गयी l  जिसे बच्चों का सहयोग हो उनको शिक्षा मे सहयोग मिल सके l गयी इस भजन संध्या मुख्य अतिथि रजत जी गौड़ ओर विशिष्ट अतिथि दिलीप जी चौधरी, बालू राम जी गहलोत, रमेश बेनीवाल, पी पी पटेल, अनिल खिलेरी, देवेंद्र जी, अशोक खीचड़, श्रवण सेनआदि मौजूद थे। 

इसमें प्रस्तुति देने आ रहे हैँ कलाकारो के नाम - 
अक्षय जी गौड़, अरविन्द जी चौहान, हेमलता जी वैष्णव, मोहिनूदिन अरटिया,बालूदास वैष्णव, राकेश सिंह रावणा, पप्पु बंजारा, ज्योति जी, बेबी जी, हीरो वैष्णव,सैतन जी बंजारा,दीपेश जी पंवार, गौरव मोठीया पाली. आदि  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने