शिक्षकों की समाज एवं देश को आगे बढ़ाने में महती भूमिका- कैप्टन के. एल. सिरोही
खैरथल :
अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ द्वारा आज जिला शाखा खैरथल-तिजारा एवं अलवर कोटपूतली-बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में *जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह स्थान:- स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर चकोलिया, खैरथल, में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया गया जिसमें प्रातः 11:00 बजे शुभारम्भ - दीप प्रज्वलन व अतिथियों का स्वागत सम्मान से किया गया उसके बाद आगंतुकों एवं शिक्षकगणों का परिचय कराया गया। सभी अतिथियों द्वारा शिक्षक समस्याओं , शिक्षा की चुनौतियों, नवाचारों पर चर्चा व मंथन किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैप्टेन के. एल. सिरोही, अध्यक्षता कैप्टेन अरविंद कुमार, विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता राम बाबू , राजेंद्र प्रसाद मीणा ज़िला प्रभारी स्काउट एंड गाइड, राजेंद्र सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान, छगन लाल वर्मा संस्थापक व संरक्षक अखिल राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ रहे।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विपुल कुमार भवालिया, खैरथल-तिजारा के जिला अध्यक्ष लाल सिंह, पंवार, अलवर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार बैरवा, कोटपूतली- बहरोड़ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मोरोडिया, ने अपने -अपने ज़िले के शिक्षकों की समस्याएँ एवं शिक्षण में आवश्यक सुझावों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में शंकर लाल बौद्ध, प्रेमचंद कुमार वर्मा, किशन लाल खैरालिया, पूरण मल बैरवा, विकास भारती, हरी राम रहे।
प्रथम दिवस सत्र का समापन किया गया। कल दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा।
मंच संचालन लाल सिंह पँवार ने किया।