नशे की लत।
जहर हैं ये सबसे बड़ा,
वर्तमान समय में चाहे हो एक युवा या फिर कोई बड़ा,
सभी हो रहे शिकार हैं इसके,
शुरुवात होती हैं इसकी,
छोटे छोटे नशे जैसे सुपारी, मसाला आदि से,
मुख के स्वाद के लिए करते शुरुवात में सेवन हैं इसका,
थोड़ा थोड़ा करते सेवन सुपारी, मसाले का,
कब बड़ा रूप ले लेती हैं,
इसका अनुभव भी कई लोगों को हो नहीं पाता है,
जो लेते थे मुख स्वाद के लिए कभी कभी नशा,
वो फिर बाद में चल कर एक आदत बन जाता हैं,
होते हैं इसके कारण आज भी कई घरों में कलह क्लेश,
नशे की लत को पूरा करने में,
बिखर जाते हैं कई घर ,
जब आवश्यकता से अधिक नशा जीवन में उतरने लगता हैं,
इसलिए शुरुवात में ही हो अगर इस पर रोक,
तो ये जीवन को बिगड़ने नहीं देगा ,
हैं जो परिवार का एक जुट,
उसको भी बिखरने नहीं देगा।
रचनाकार- डॉ मयंक राजपाल
जिला - श्रीगंगानगर, राजस्थान
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें । WhatsApp No. 9935694130
Tags:
संपादकीय/ रचना