अज्ञात वाहन की धक्के से एक युवक की मौत, एक घायल

अज्ञात वाहन की धक्के से एक युवक की मौत, एक घायल

समस्तीपुर, बिहार : 
(संवाददाता- प्रकाश कुमार राय)
 ग्रामीण सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल के निकसपुर पंचायत के चंदौली ग्राम, वार्ड 13 पासवान टोला के  बब्लू  पासवान (19) का शव घर पहुँचते ही मच गया कोहराम। 80 वर्षीय वृद्धा दादी मो. मुनकिया देवी, विकलांग पिता मोहन पासवान, चाचा पूर्व सरपंच राजेश पासवान, चौकीदार राम उद्गार पासवान समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। होनहार पुत्र की मौत सुनते ही विकलांग पिता बार-बार ज़मीन पर मुर्छित हो जाते हैं। अन्य रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। विदित हो कि मोहन पासवान का 19 वर्षीय पुत्र बब्लू पासवान अपने एक मित्र के साथ रविवार को बाइक से अपने रिश्तेदार के यहाँ चाँद चौर गया था। वहाँ से लौटने के क्रम में उजियारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया व बाइक पर सवार मित्र भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे चिकित्सा हेतु दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। वहीं घायल मित्र की चिकित्सा जारी है। मृतक की पहचान प्रखंड के निकसपुर पंचायत के चंदौली वार्ड 13 पासवान टोला वासी मोहन पासवान का पुत्र बब्लू पासवान 19 के रूप में की गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था।
सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र राय, पूर्व सरपंच राजेश पासवान समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए अंचल व जिला प्रशासन से शोकाकुल गरीब परिजनों को समुचित मुआवजा देने की माँग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने