डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर जिला शाखा अलवर द्वारा संविधान दिवस समारोह का किया गया आयोजन
अलवर, ( राजस्थान) :
जिला प्रवक्ता डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने बताया कि डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी जिला शाखा अलवर द्वारा दिनांक 24/11/2024 रविवार को जिला अध्यक्ष कैप्टन के एल सिरोही की अध्यक्षता में प्रताप ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में डॉक्टर पीएम बेरवा,प्रोफेसर सुंदर बारवाल ,डॉक्टर छबील जाटव, डॉक्टर भरत मीणा, फैलीराम राम मीणा आरएएस उपस्थित रहे । कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सविधान की प्रस्तावना का वाचन भी करवाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पूनम बौद्ध एवं शाहरुख खान एंड पार्टी द्वारा भपग वादन के माध्यम से समा बांधा गया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले समाज सेवकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्रोफेसर सुंदर बसवाल एवं डॉ पी एम बैरवा द्वारा संविधान के संबंध में विस्तृत रूप से विचार प्रकट किए गए। कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी योगेंद्र कुमार जी एक्शन यूआईटी ,रामसहाय जाटव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,मोहनलाल वर्मा कोषाध्यक्ष, लाल सिंह पवार पन्नालाल ,रामअवतार खंडेलवाल, जगरूप सिंह, रोहिताश नगर, जगदीश बाड़ोलिया, हरिराम राम जाटव, जगदीश बौद्ध, सागर जलुथरिया, हीरालाल बेरवा आदि उपस्थित रहे । धन्यवाद प्रस्ताव सचिव डॉक्टर महेश वर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की एंकरिंग छगनलाल गडुरा एवं अर्चना जैन द्वारा की गई। अंत में जिलाध्यक्ष कैप्टन के एल सिरोही द्वारा उद्धबोधन प्रस्तुत करके कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में पधारे लोगों के लिए कार्यकारिणी द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई ।
उक्त आशय की जानकारी डॉ. विपुल कुमार भवालिया
जिला प्रवक्ता
डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी जिला शाखाअलवर
मो. 9829892797
Tags:
संपादकीय