रश्मि लहर जी को के.बी.स्मृति सम्पादक रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित
लखनऊ :
के.बी.सेवा न्यास (पंजी.) संस्था, जिसके संरक्षक इन्द्रजीत शर्मा, डाॅ मिथिलेश दीक्षित, शान्ति कुमार स्याल, डाॅ सत्य प्रकाश मिश्रा, अशोक खुराना, आनन्द कुमार दुबे तथा सुग्रीव वार्ष्णेय 'अमन' हैं, द्वारा आयोजित 10वाॅं अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह-2024 का आयोजन बदायूॅं में दिनांक 10.11.24 को किया गया, जिसमें लखनऊ की रश्मि 'लहर' को हिन्दी भाषा के समग्र प्रदेय, विकास, उन्नयन, संपादन, साहित्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु के.बी.स्मृति सम्पादक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। चूंकि रश्मि 'लहर' जी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं, इसलिए उन्हें सम्मान पत्र डाक द्वारा भेजा गया, जो सुश्री रश्मि 'लहर' जी को कल दिनांक 25.11.24 को प्राप्त हुआ। संस्था का संदेश था कि संस्था उन्हें सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रही है।
Tags:
संपादकीय