अंधविश्वास /चमत्कारों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता का होना अति आवश्यक : उपजिलाधिकारी
(उपजिलाधिकारी नौगढ़ ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रम का फीता काटकर किया शुभारंभ)
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन एवं जिलाधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में जिला विवान क्लब चन्दौली द्वारा अंधविश्वासों / चमत्कारों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरुकता एवं जल परिक्षण / जलसंरक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26.नवम्बर 2024 को पी० एम० श्री राजकीय इण्टर कालेज, नौगढ़ चंदौली में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, उपजिलाधिकारी नौगढ़ कुंदन राज कपूर एवं विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज चकिया डॉ नागेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार केशरी ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण -
चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या प्रमोद कुमार मिश्र (प्रयागराज) ने चमत्कारों प्रदर्शन कर व्याख्या किया ।
जल संरक्षण का प्रदर्शन एवं उसका व्याख्यान कार्यक्रम भी विनोद कुमार पाण्डेय (वाराणसी) ने किया।
. विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के प्रथम स्थान साक्षी कक्षा 11, गणित मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रागिनी कक्षा 11B तथा श्लोगन/पोस्टर प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पुष्पा कक्षा 9B मे प्राप्त किया।
मंच संचालन आलोक कुमार यादव प्रवक्ता ने किया।
कार्यकम को सफल बनाने में शिक्षक प्रदीप कुमार, योगेश प्रताप , प्रमोद तिवारी, इन्दल राय, रणजीत जी सहित अन्य शिक्षको ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।