डॉ. विपुल बने काव्य कॉर्नर फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजस्थान :
साहित्यिक प्रकोष्ठ की राजस्थान प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर संस्था की संस्थापिका डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने डॉ. विपुल कुमार भवालिया को मनोनीत किया है।
डॉ. भवालिया ने डॉ. पूजा सिंह गंगानिया व संस्था का तहे दिल से आभार ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर संस्था के सह संस्थापक अमित चौहान, प्रदीप सिंह, शिल्पी चौहान, मृत्युंजय श्रीवास्तव, राजपाल यादव, प्रवेन्द्र पंडित, महताब चौधरी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।
डॉ. विपुल कुमार भवालिया
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ( राजस्थान प्रांत)
काव्य कॉर्नर फाउंडेशन
मो. 9829892797
Tags:
संपादकीय