जनपद स्तरीय वार्षिक खेलकूद रैली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जनपद स्तरीय वार्षिक खेलकूद रैली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

सोनभद्र : 
 बेसिक शिक्षा परिषद,जनपद स्तरीय वार्षिक खेलकूद रैली प्रतियोगिता का आयोजन ११,१२, नवम्बर २४ डायट परिसर सोनभद्र में किया गया। जिला अधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदया , जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं सभी विकास खंड अधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद् के विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों समाज सेवी संस्थाएं प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कार्यकम  पदाधिकारियों द्वारा रैली का शुभारम्भ किया गया 
स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा संचालित छलांग परियोजना कि विभिन्न कार्यक्रम,गतिविधियों की सराहना की गई एवं शिक्षा विभाग के साथ सामुदायिक शारिरिक मानसिक बौद्धिक विकास पर काम करना अच्छा रहा। 
छलांग परियोजना के चिन्हित गांवों में कम्यूनिटी वर्क कार्य किए गये थे उन वालेंटियर्स को मंच से सर्टिफिकेट भी वितरित  करने का प्लान है।
कुछ छायाचित्र -


स्पेस सोसायटी सोनभद्र टीम भी रैली में सतत कार्य में सहयोग, अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर अच्छा करने का कार्य कर रहे हैं।। 
स्पेस सोसायटी 
राजकुमार शर्मा सचिव।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने