असना गाँव में बड़ौदा यू. पी. बैंक शाखा कम्हरिया द्वारा चौपाल का हुआ आयोजन
चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)
दिनांक 21. नवंबर 2024 को बडौदा बैंक के द्वारा जनपद चंदौली के असना- गांव में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक समरेश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक वेद प्रकाश एवं एफ. आई. अधिकारी श्रुति सिंह उपस्थित रहे | कार्यक्रम में ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से सम्बंधित उत्पादों की जानकारी दी गयी जैसे ए.पी.वाई., पी.एम.जे.जे.बी.वाई व पी.एम.एस.बी.वाई, साथ ही अन्य ऋण उत्पाद यथा के.सी.सी., डेरी के.सी.सी., ग्रामीण आवास आदि की जानकारी भी दी गयी | इसके अतिरिक्त बैंक के कैश डिपाजिट से सम्बंधित डिजिटल प्रोडक्ट्स यथा डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग व इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी| गाँव के प्रतिनिधी के द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि हम बैंक के उत्पादों का प्रयोग करते हुए बैंक के साथ जुड़े रहेंगे व जो पहले से जुड़े हैं उनके प्रति भी आभार प्रकट किया गया | जादूगर विशाल द्वारा जादू दिखाकर मनोरंजन के साथ साथ साइबर सिक्यूरिटी, साफ़-सफाई, रख रखाव के बारे में भी बताया गया |