बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ग्रामीण महिलाएं कैंडल मार्च के साथ ली शपथ

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ग्रामीण महिलाएं कैंडल मार्च के साथ ली  शपथ 

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 27 नवंबर 2024 को पूरे भारत में बाल विवाह मुक्त अभियान चलाया गया जिसमें जनपद चंदौली के तहसील नवगढ़ अंतर्गत ग्राम स्वराज समिति चंदौली के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गोष्टी व शपथ का कार्यक्रम हुआ।
 इसके साथ ही शाम के समय नौगढ़, क्षेत्र के ग्राम स्वराज समिति  चंदौली के द्वारा चयनित 10 गांव अमदहा चरनपुर, मरवटिया , जनकपुर, देवदतपुर बरवाडीह, बजरडीहा  गंगापुर, परसहवा, परसिया, जरहर गांव की आंगनवाड़ी व ग्रामीण महिलाओं ने बाल विवाह मुक्त गांव बनाने हेतु कैंडल मार्च के साथ शपथ ली कि हम लोग अपने गांव में बाल विवाह का विरोध करेंगे। बच्चियों के शिक्षा पर पर बल देंगे तथा बाल विवाह बंद करो इत्यादि तारों के साथ कार्यक्रम को संपन्न किये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने