मार्तंड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, उत्तर प्रदेश, भारत के अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव नेपाल में सम्मानित
लखनऊ :
लखनऊ स्थित "मार्तंड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था," लखनऊ उत्तर प्रदेश, भारत के अध्यक्ष आदरणीय डाॅ एस.पी. रावत जी एवं मुख्य सचिव श्री सुरेश राजवंशी जी नेपाल में सम्मानित हुए । यह सूचना श्री सुरेश राजवंशी जी ने दी। सूचनानुसार अन्तरराष्ट्रीय साहित्य मैत्री कवि-सम्मेलन सम्पन्न 2081 हुआ।
विगत लामो समयदेखि भाषा साहित्य के क्षेत्र में हुए विशेष योगदान को ध्यान में रखते हुए नेपाल की सुप्रसिद्ध संस्था मानसखण्ड फाउंडेशन सुदूरपश्चिम प्रदेश कन्चनपुर जिला स्थित शुक्लाफाॅटा राष्ट्रीय निकुन्ज हात्तीसार शाखा पिपरैया कन्चनपुर नेपाल के द्वारा दिनांक 16/11/2024 को हुए नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय साहित्य मैत्री कवि-सम्मेलन 2081 आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर मित्र देश नेपाल के आमंत्रण पर हम सभी भारतीय साहित्यकार सर्वश्री रामरतन यादव "रतन" खटिमा उत्तराखण्ड, सुरेश कुमार राजवंशी, लखनऊ उत्तर प्रदेश, डाॅ० एस पी रावत लखनऊ उत्तर प्रदेश, सत्यपाल सिंह 'सजग' पीलीभीत, महेंद्र पान्डे, खटिमा, उत्तराखण्ड को इस अवसर पर 'भारत-नेपाल साहित्य मैत्री गौरव सम्मान' से मा० मुख्य मंत्री एवं वाणिज्य मंत्री नेपाल सरकार के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130
Tags:
संपादकीय