खेल आपके जीवन में संयम, निरंतरता और अनुशासन के बीज अंकुरित करता है - डॉ. भरत शर्मा

खेल आपके जीवन में संयम, निरंतरता और अनुशासन के बीज अंकुरित करता है : डॉ. भरत शर्मा 

इंदौर ( मध्य प्रदेश) 
सहोदय समूह द्वारा ४ संकुल में अंतर्विद्यालीन टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित की गई जिसमे इंदौर शहर के सभी विद्यालयों ने जमकर शिरकत की। इसी शृंखला में संकुल ३ में रैंकर्स इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में  अंतर्विद्यालीन टेबल टेनिस स्पर्धा का शुभारंभ संस्कृति मंत्रालय सदस्य- भारत सरकार और मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. भरत शर्मा द्वारा किया गया। 
आपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का मकसद केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहता है, शिक्षण, खेल, नैतिक ज्ञान, भारतीय संस्कृति की महत्वता और भारतीय संस्कारों से जीवन को अनुकूल बनाकर अच्छा व्यक्तित्व बना अच्छा देशवासी बनना है। खेल में होने वाली हार जीत की स्पर्धा खेल के मैदान में ही खत्म हो जाती है और यही सकारात्मकता खेलभावना खिलाड़ियो को नैतिक जीवन की शैली सीखा देती है ।
सरस्वती वंदना, पूजन और सांस्कृतिक आयोजन के साथ भव्य रूप में स्पर्धा की तैयारी रैंकर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा की गई ।

                 विज्ञापन 
 स्पर्धा का आगाज खेल के प्रति ईमानदारी, अनुशासन और लक्ष्य साधने हेतु १० विद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा शपथ लेने के साथ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्या श्रीमती ममता द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न देकर किया गया। आभार उपप्राचार्य द्वारा प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी और विद्यालीन छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने