छपका में सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़, उचक्कों ने उड़ाए कागजात

छपका में सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़, उचक्कों ने उड़ाए कागजात

 सोनभद्र : 
चोपन थाना क्षेत्र के अवई गांव निवासी पी डब्लू डी से सेवा निवृत्त रामदुलारे की छपका में धनवंतरि हॉस्पिटल के सामने सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़कर  अज्ञात चोरों ने ऑफिशियल कागजात  सहित भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, चेकबुक, अपना व बेटे का आधार कार्ड, पैन कार्ड, डायरी पर हाथ साफ़ कर लिए। रामदुलारे ने बताया कि वह बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक राबर्ट्सगंज से कुछ कैश निकालकर वापस घर लौटते समय रास्ते में हाइवे किनारे दोपहर पौने बारह बजे के लगभग अपनी बाइक खड़ा करके हॉस्पिटल में गया था। थोड़ी देर बाद वापस बाइक के पास आया तो डिग्गी से झोला गायब मिला। संयोग बस  वाह  बैंक से निकाले रुपए अपने जेब में रख लिया था। इस पर वह काफी खोजबीन किया लेकिन कागजात का पता नहीं चल पाया। निराशा हांथ लगने पर बृहस्पतिवार को कोतवाली प्रभारी राबर्ट्सगंज, चौकी लोढ़ी और भारतीय स्टेट बैंक राबर्ट्सगंज के शाखा प्रबंधक को लिखित तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने