उम्र है अलग अलग पर अनुभव एक सा

उम्र है अलग अलग पर अनुभव एक सा।
उम्र छोटी सी बच्चे की,
बात जो करता है अपने स्वभाव के अनुसार,
शब्द नहीं है फिर भी उसके पास,
फिर भी कह जाता है अपनी सारी बात,
उसकी हर एक बात को समझते बड़े गौर से,
ओर उसको पूरा करने का करते प्रयास हर मां बाप,
इस तरह हैं एक आईना हुबहु इसी तरह,
इस अवस्था का नाम है वृद्ध अवस्था,
उसमें भी होता है कुछ ऐसा ही,
जिंदगी में तय करने के बाद एक लंबी दूरी,
मन जब थक जाता है खुद में कुछ इस तरह,
अपने आप में ही वो सहमा सहमा रहने लगता है,
पूरे परिवार में अपने ही लोगों में कुछ इस तरह ,
ना बुलाते हैं उसको कोई ,
ना दिलचस्पी दिखाता है,
मन करें तो कर लेते हैं बात,
नही तो वो वृद्ध इंसान कहना भी चाहे अपनी कुछ बात,
घर सदस्य उसको फिर अनदेखा सा कर जाते हैं,
इस तरह हैं सिर्फ अवस्था का ही भेद एक छोटे बच्चे में,
ओर एक वृद्ध की वृद्ध अवस्था का,
उम्र है माना बेशक अलग अलग,
पर अनुभव है दोनों का एक सा।

- डॉ मयंक राजपाल
जिला - श्रीगंगानगर, राजस्थान

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने