इग्नू के सत्रान्त परीक्षा दिसम्बर 2024, दो दिसम्बर से प्रारम्भ

इग्नू के सत्रान्त परीक्षा दिसम्बर 2024,  दो दिसम्बर से प्रारम्भ 

प्रयागराज : 

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रादेशिक केन्द्र अहमदाबाद की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अवनि त्रिवेदी भट्ट ने बताया कि  
इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की दिसम्बर 2024 सत्रान्त परीक्षा  दिनांक 2.12.2024 से 9.1. 2025 तक सम्पन्न होगी, विद्यार्थियों का हाॅल टिकट जारी हो चुका का है। जिन छात्रों ने परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरा हुआ है,वे अपना हाॅल टिकट विश्वविद्यालय की वेबसाइट-www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में डॉ त्रिवेदी ने बताया कि हाल टिकट और परिचय पत्र के अभाव में परीक्षा कक्ष में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने