शुभांकुर कवि सम्मेलन का आयोजन 8 दिसम्बर को
वाराणसी :
काव्य के पथिक मंच वाराणसी के सौजन्य से देश के यशस्वी प्रधान मन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के,संसदीय क्षेत्र वाराणसी में,दिनांक 08/12/2024 दिन-रविवार को सुबह 11:00 से 03:00 बजे तक,शुभांकुर कवि सम्मेलन का,शानदार आयोजन अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट,पहाड़िया-वाराणसी में किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता,वरिष्ठ साहित्यकार,पूर्व ज़िला विकास अधिकारी डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा”विज्ञ” जी करेंगे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर आशा गुप्ता(प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष)आर आर पी जी कॉलेज अमेठी होंगी।अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती चन्दना राम इक़बाल यादव,निदेशक-राज्य हिन्दी संस्थान एवं विशिष्ट अतिथि श्री राम अवतार शर्मा(साहित्यकार) श्रम प्रवर्तन अधिकारी होंगे।
नामचीन कवियों में डॉक्टर वेद प्रकाश वेदी अयोध्या,डॉक्टर अरविन्द कौशल चन्दौली,डॉक्टर सुरेश अकेला चंदौली,डॉक्टर फूलचंद सौरभ अम्बेडकर नगर,डॉ छोटेलाल सिंह मनमीत वाराणसी,राघव रमण गाज़ीपुर,नाथ सोनांचली सोनभद्र,शारिक मखदूम फूलपुरी,अजय विश्वकर्मा शान जौनपुर,राज बहादुर राज जौनपुर, सुनील हवाईगढ़ मऊ,कुमार महेन्द्र वाराणसी,दीपक शर्मा जौनपुर,आर पी सिंह वाराणसी,श्यामलाल यादव फक्कड़ गाजीपुरी,इत्यादि काव्य पाठ करेंगे।
उक्त कार्यक्रम के संयोजक श्री नरसिंह मौर्य”प्रवक्ता”डायट वाराणसी एवं सहसंयोजक डॉक्टर वी के शर्मा”एक शिक्षक”होंगें।आयोजक मण्डल के अन्य सम्मानित सदस्यों में आलोक कुमार आलोक,अनिल राजभर,अरविन्द सिंह,अरविन्द द्विवेदी,राम मूरत विश्वकर्मा,मनीषा प्रसाद रूबी,अजीत कुमार,सतीश चंद सरल,नोडल टीचर अरविन्द सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान कवियों और रचनाकारों की स्वलिखित पुस्तकें भी आम जन मानस हेतु उपलब्ध रहेंगी।
Tags:
संपादकीय/ सूचना