एक दिसंबर से आठ दिवसीय बुद्ध चरित्र भगवन्त कथा का आयोजन प्रारंभ

एक दिसंबर से आठ दिवसीय बुद्ध चरित्र भगवन्त कथा का आयोजन प्रारंभ 

सोनभद्र 
जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा गौरही में एक दिसंबर 2024 से आठ दिवसीय बुद्ध चरित्र भगवन्त कथा का आयोजन किया गया है, जिसका प्रारंभ एक दिसंबर 2024 से हो चुका है। प्रथम दिवस कथा का संचालन प्रबुद्ध भन्ते ज्ञान ज्योति तथा भिक्खू सुगतमुनि के द्वारा प्रारंभ किया गया। इस दौरान भन्ते ज्ञान ज्योति द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किए गए कि आज दिनांक एक दिसंबर से आगामी आठ दिसंबर तक सायं छः बजे से रात्रि नौ बजे तक आठ दिवसीय बुद्ध चरित्र भगवन्त कथा किया जाएगा जिसके उपरांत आठ दिसंबर दिन रविवार को बुद्ध चरित्र भगवन्त कथा का समापन किया जाएगा, जिसमें तथागत भगवान गौतम बुद्ध में आस्था रखने वाले लोग उक्त तय समय और तिथि तक उपस्थित होकर बुद्ध चरित्र भगवन्त कथा का श्रवण करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने