राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाड़ियों का किया अभिनंदन, दी बधाईयां
सलखन,सोनभद्र।
सदर विकास खण्ड के मारकुंडी गुरमा मोड़ पर मंगलवार को राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों का ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता पिछले दिनों डॉक्टर विभूति नारायण खेल स्टेडियम वाराणसी में आयोजित की गई थी।
न्याय पंचायत सलखन के कराटे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया था। इसके साथ ही खिलाड़ियों की एक टोली गुरमा मोड़ से पटवध, लालगंज व सलखन के रास्ते शोभा यात्रा निकालकर आम जन मानस व विद्यार्थियों को उम्दा संदेश दिया कि परिश्रम के जरिए कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है।
स्वागत की कड़ी में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत, अध्यापिका रजनी राजवंश, चंदा, सुनील, विक्रम, अश्वनी, सुगवंत, राकेश यादव, दुःखी, सूरज, गंगा सागर, राम लाल, महेश कौशल, रामवृक्ष, खुशबू यादव, दीपचंद भारती, महेंद्र सेठ, सुरेश यादव ने गोल्ड व सिल्वर मेडलिस्ट किशन राज, विकास व शिवम भारती को माला पहनाकर बधाईयां दी। वहीं शिक्षक श्याम बिहारी मधुर ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। किशन राज ने बताया कि प्रत्येक सुबह खादी ग्रामोद्योग सलखन के प्रांगण में कराटे की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें आदिवासी अंचल व गरीब तबके के हर बच्चे को शामिल किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को भी आत्मरक्षा के गुण सिखाएं। अभिनंदन समारोह के इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।