माताएँ धरा पर ईश्वर की अनुपम कृति : डॉ. दयाराम विश्वकर्मा

माताएँ धरा पर ईश्वर की अनुपम कृति : डॉ. दयाराम विश्वकर्मा 

वाराणसी : 
राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार एवं दीन दयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  प्रायोजित *She is a change Maker* परियोजना के अंतर्गत दिनांक 12 से 14 दिसंबर, 2024 की अवधि में जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर, वाराणसी पर चल रहे निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर महिला पार्षदों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला विकास अधिकारी डॉ. दयाराम विश्वकर्मा कई राज्य स्तरीय सम्मानों से विभूषित वरिष्ठ साहित्यकार संस्थान के प्रमुख वार्ताकार ने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ चरित्र निर्माण व तनाव प्रबन्धन पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए माताओं को संस्कार की वाहिका बताया। उन्होंने एक कवि की पंक्तियां भी उद्धृत करते हुए कहा- कि “अनुपम एक सरोवर है माँ, त्याग तपस्या ममता की।उसका जीवन एक धरोहर परहित सेवा समता की।।”
एक शायर को भी कोड करते हुए उन्होंने ने उपस्थित मातृ शक्ति जनप्रतिनिधियों को सुनाया कि *“कभी दर्जी कभी आया कभी हाकिम बनी है माँ, नहीं है उज्र उसको कोई भी किरदार जीने में।।”* एक अंग्रेजी राइटर ने भी माँ के सन्दर्भ में लिखा है कि- *God could not be every where so he made mother*
चरित्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि- चरित्र के बल पर ही माता सीता ने प्रतापी राजा रावण को पराजित किया था। चरित्र का बल सबसे बड़ा बल होता है।चरित्र का बल खोकर कोई भी राष्ट्र महान नहीं हो सकता।
       इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर सुरेश पांडेय, अवकाश प्राप्त मुख्य विकास अधिकारी एवम् संस्थान के प्रमुख वार्ताकार हीरालाल, पूर्व आचार्य शिव प्रकाश, सत्र प्रभारी वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार, मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव, नीरज व सुरेश तिवारी के साथ जिला ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में वाराणसी जनपद की चुनी गई पार्षद सीमा वर्मा, इंद्रारानी, कनकलता मिश्रा, मंजू कन्नौजिया, नूरजहां परवीन, फरजाना, गरिमा सिंह, गीता सिंह, बेबी कुमारी, सुशीला देवी आदि के साथ विभिन्न विकास खण्डों की महिला प्रधान व महिला ग्राम पंचायत सदस्यगण सहित 40 प्रतिभागियों की उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने