शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए एक्पोजर विजिट

 शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए एक्पोजर विजिट

सोनभद्र :

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत ब्लाक राबर्ट्सगंज के छात्र -  छात्राओं को दिनांक 28/12/2024 दिन शनिवार को एक्सपोजर विजिट के तहत सोनभद्र में रेणुकूट/पिपरी स्थित  रिंहद लजासय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, उन्हें जलविद्युत ऊर्जा के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। 
खंड शिक्षा अधिकारी  महोदय ने बच्चों को बताया कि रिहंद बांध जिसे गोविंद बल्लभ पंत सागर के नाम से भी जाना जाता है , मध्य प्रदेश के इंदिरा सागर बांध के बाद आयतन (भंडारण) की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध है ।
 रिहंद बांध का जलाशय, जिसे गोविंद बल्लभ पंत सागर कहा जाता है, भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। रिहंद बांध भारत के उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी में स्थित एक कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण बांध है। इसका जलाशय क्षेत्र मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर है । यह सोन नदी की सहायक रिहंद नदी पर स्थित है । इस बांध का जलग्रहण क्षेत्र उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में फैला हुआ है जबकि यह नदी के निचले हिस्से में स्थित बिहार को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति करता है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर लगातार शिक्षा गुणवत्ता में सुधार को लेकर कार्य किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत कुल 100  छात्रों को एक्स्पोज़र विजिट कराया जा रहा है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। रिंहद जलाशय का भ्रमण करने के बाद डाला स्थिति मां वैष्णो देवी के मंदिर में भी बच्चों ने अपनी हाजिरी लगाई और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया, ए आर पी  हृदेश जी के द्वारा सभी बच्चों को भ्रमण के दौरान देखे गए सभी स्थलों एवं वस्तुओं के बारे में विद्यालय जाने पर एक लेख लिखने को प्रेरित किया गया। 

इस भ्रमण  में वरुण कुमार त्रिपाठी, मधुबाला श्रीवास्तव, मीना भारती, दिव्या राय, अनामिका, आनन्द प्रकाश, उमा सिंह सहित समस्त छात्र - छात्राएं एवं स्टॉफ शामिल रहें।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने