महामना घाट डॉ सत्या होप टॉक पर हुआ मानस संततियों का सम्मान, गीत महर्षि डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र जी उपस्थिति में मना हर्षोल्लास का वातावरण
बीएचयू , वाराणसी :
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में संचालित काशी मीट बनारसिया कार्यक्रम अपने उत्तंग शिखर पर आज पहुंचा।
देशभर के साहित्यकारों की भावनाओं को महसूस करते हुए डॉ. मिश्र जी ने अपने साहित्यिक आशीर्वचनों से उपस्थित गणमान्य साहित्यकारों को एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए देशभर के हजारों मित्रों को एकजुट होकर महामना के साहित्यिक चिंतन से जुड़ने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि डॉक्टर सत्य प्रकाश वैज्ञानिक के प्रयास को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए काशी के विद्वान पुनः एक बार इकट्ठा हुए दस दिवसीय महामना जन्मोत्सव में इकट्ठा हुए और अपने-अपने गीतों से महामना का अभिनंदन किया। काशी के पूर्व सीएमओ वी बी सिंह , महेंद्र अलंकार, नागेंद्र शांडिल्य, श्रीधर कृष्णार्थ जैसे विद्वानों ने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रयास को अभूतपूर्व माना है, और इसके भविष्य की योजनाओं में भी अपना सहयोग देने के लिए समर्थन दिया है। "फिर फिर सुनोगे" काव्य पुस्तक की प्रस्तावना को स्वीकृति देते हुए बुद्धिनाथ मिश्र जी ने कहा आने वाली काव्य पुस्तिका में 101सह रचनाकारों की उपस्थिति से एक राष्ट्रीय स्तर की संवाद प्रेरणा फिर फिर सुनोगे स्थापित होगी, जिसे युगों युगों तक साहित्यकार सुनते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में वैज्ञानिक सत्य प्रकाश जी ने सभी को आभार गीत प्रस्तुत कर धन्यवाद ज्ञापन किया और अगले वर्ष तक 1000 मीट सदस्यों की संकल्प शक्ति को दिखाया।
कार्यक्रम में सोनभद्र से गौतम विश्वकर्मा जी ने अपनी संस्था "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट" व "हिन्दुस्तान जनता न्यूज" के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा वैज्ञानिक के हाथों सम्मान भी प्राप्त किया।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें । WhatsApp No. 9935694130