दु:खद : मशीन के पट्टे में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

दु:खद : मशीन के पट्टे में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत 

 नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)
 नौगढ़ विकास क्षेत्र के अमदहां चरनपुर में धान कुटाई के दौरान कन्ना हटाने गए युवक के गले में चादर पट्टे में फस जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। 

गोलाबाद गांव के बसंत यादव बुधवार की रात्रि अपने खेत से धान लेकर कुटाई के लिए अमदहां गांव में सुरेंद्र के मशीन पर गए थे जहां पर धान की कुटाई करा रहे थे कि अचानक कन्ना हटाने के लिए मशीन के पीछे पहुंचे कन्ना हटा रहे थे कि उनके कंधे का चादर चल रहे मशीन के पट्टे में फंस गया जिसे तीन-चार बार पटक दिया। मशीन चालक में मशीन बंद किया और आसपास के लोगों के सहयोग से 108 एम्बुलें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक अजीत सिंह ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन बसंत लाल की मृत्यु हो चुकी थी। 
मृत्यु की समाचार मिलते ही पत्नी गीता देवी पुत्र रवि, रितेश और पुत्री सुहानी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने