संविधान और आम नागरिक की जिम्मेदारी विषयक बौध्दिक गोष्ठी में संविधान के प्रति हमें जागरूक होना अति आवश्यक है ----सासंद छोटे लाल खरवार



संविधान और आम नागरिक  की जिम्मेदारी विषयक बौध्दिक गोष्ठी  में  संविधान के प्रति हमें जागरूक होना अति आवश्यक है ----सासंद छोटे लाल खरवार
 
 चंदौली:  मदन मोहन (नौगढ़)
आज नौगढ़  क्षेत्र में दुर्गा मंदिर परिसर पर बाबा साहब का संविधान और आम नागरिक की जिम्मेदारी विषयक बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस आयोजन में संविधान के संबंध में कार्यक्रम रखा गया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक ग्राम प्रधान सेमरा कुसही गुरु प्रसाद यादव ने किया तथा मंच का संचालन सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजनाथ सिंह यादव तथा अध्यक्ष बिंदेश्वर जी के द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में अधिकांश लोग उपस्थित रहे उन्होंने संविधान के बारे में तथा संविधान को बचाने पर विशेष बल देते हुए अपने वक्तव्य में  मंच के माध्यम से संबोधन इस संबोधन में विशेष रूप से शिक्षा सामान्य न्यायिक व्यवस्थाओं पर बल दिया गया इस मौके पर सोनभद्र सांसद माननीय छोटेलाल खरवार जी ने सदन सत्र में बाबा साहब का हुआ अपमान के विषय में लोगों को बताया तथा उन्होंने यह भी कहा कि की पूर्ण बहुमत मिलने पर सरकार संविधान को बदलने का रणनीति बनाई थी साथी वक्ताओं ने संविधान बनाने वाले बाबा साहब के जीवन पटल पर भी प्रकाश डाला उनकी कठिनाइयां संघर्ष इत्यादि समाज के प्रति किए गए कार्यों को सराहा और इस कार्यक्रम को प्रत्येक गांव में होना चाहिए या आश्वासन व भी विचार भी किया गया


 इस मौके पर मुख्य रूप से सपा के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार (काका), अमरनाथ यादव ,शंभू खरवार ,त्रिभुवन यादव अशोक कुमार यादव ,दिनेश कुमार डॉक्टर सीडी  सिंह, मंटू यादव ,अरुण सिंह यादव स्वारथ  खरवार पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, वीरेंद्र यादव, अनिल यदुवंशी, दिनेश  भारती,रामशंकर यादव, पी०एन० सिंह, कमला भारती आदि सैकडो लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने