नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में पुलिस चाैकी का शुभारंभ
प्रयागराज :
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शशि परिसर (झूठी ताली) जमुनीपुर में दिनांक 11.12.2024 अस्थायी पुलिस चाैकी का फीता काटकर उद्घाटन कुलाधिपति श्री मनीष मिश्र एवं थाना प्रभारी सराईनायत श्री संजय गुप्ता ने किया। इस पुलिस चाैकी के स्थापित हाे जाने से विश्वविद्यालय एवं ग्रामीणांचल क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था काे आैर अधिक बल मिलेगा। इस दाैरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे० राेहित रमेश, प्रति कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ हनुमानगंज चाैकी प्रभारी गुरु प्रसाद प्रजापति, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह, अमित कुमार, डॉ० हिमांशु टण्डन, डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० आरसी मिश्रा, श्री नमित मिश्रा, डॉ० देवेंद्र यादव, मुख्य कुलानुशासक डॉ० संतेश्वर मिश्रा, डॉ० पंकज यादव, डॉ० राघवेंद्र मालवीय, सर्वेश मिश्रा, श्री सुरेन्द्र तिवारी, श्री लाेकेश त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में माैजूद रहे।
Tags:
संपादकीय