अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट, वाराणसी,के सौजन्य से 05 जनवरी 2025 को कम्बल वितरण का होगा आयोजन
वाराणसी :
ग्राम पंचायत कादीपुर,रोहनिया वाराणसी में अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट के सौजन्य से प्राइमरी पाठशाला-कादीपुर, रोहनिया के प्रांगण में गरीब एवं वृद्ध जनों को दिनांक ०५ जनवरी २०२५ दिन रविवार को ट्रस्ट के मुख्य मार्ग दर्शक डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा के जन्म दिवस के पावन अवसर पर ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों/पदाधिकारियों की उपस्थिति में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रघुबर दास जी करेंगे और ट्रस्ट के प्रबंधक श्री शशिधर पांच गौण जी कार्यक्रम के प्रबन्धन की भूमिका निभाएँगे।उक्त आयोजन के संयोजक श्री शशि शंकर पटेल,(यूएसएस संस्था के माननीय सचिव)होंगे।
कार्यक्रम में,संस्था के माननीय पदाधिकारीगण श्री हरिकेश,श्री अलगू,डॉक्टर विद्यानन्द,श्री बाल कृष्ण,श्री श्री नाथ,श्री रमेश शर्मा,श्री धीरज,श्री सुभास,आर के इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्री जय विश्वकर्मा के साथ साथ डॉक्टर विनोद शर्मा,(एक शिक्षक) डॉक्टर प्रमोद कुमार शर्मा, प्रोफेसर(बी एच यू )तथा पूर्व न्यायाधीश श्री पारस नाथ शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। आयोजन को सफल बनाने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
Tags:
संपादकीय/ कंबल वितरण