विश्व हिन्दी दिवस / 10जनवरी
*************************
करोड़ों भारतीयों का सम्मान है हिन्दी ,
सदियों से अपने अस्तित्व की पहचान है हिन्दी ।
अत्यंत समृद्ध हिन्दी का इतिहास रहा है ,
हर दिलों को जोड़ती भाषाविदों नें कहा है ।
तुलसी, सूर, कबीर का अभिमान है हिन्दी ,
करोड़ों भारतीयों का सम्मान है हिन्दी ।
हिन्दी अपने भारत की राष्ट्रभाषा है ,
गौरवान्वित हो हिन्दी सबकी अभिलाषा है ।
संपूर्ण देश की जनता का उत्थान है हिन्दी ,
करोड़ों भारतीयों का सम्मान है हिन्दी ।
प्रसाद, पंत, निराला ने लिखीं अद्भुत रचनाएँ ,
प्रेमचंद, दिनकर,अज्ञेय की समता कहां से लाएं ।
भारतेन्दु, मैथिलीशरण का अरमान है हिन्दी ,
करोड़ों भारतीयों का सम्मान है हिन्दी ।
स्वभाषा निज अभिव्यक्ति हेतु बड़ा सशक्त आधार ,
पहचान निज संस्कृति की मजबूत बनाएं मूलाधार ।
सच्चे अर्थों में कहें तो हमारी जान है हिन्दी ,
करोड़ों भारतीयों का सम्मान है हिन्दी ।
कवि चंद्रकांत पांडेय ,
मुंबई ( महाराष्ट्र )