नूतन वर्ष की शुभ कामनाएं (2025 )

नूतन वर्ष की शुभ कामनाएं (2025 )
****************************
आनंदित, सुरभित, आलोकित पथ हो, 
सुख का सतत लगे अंबार। 
खुशियाँ नित मंगलचार करें, 
बरसे दरवाजे असीम प्यार। 

नि : शेष  रहे सब इच्छाएं, 
परमार्थ भावना पाए विस्तार। 
सभी का प्यार मिले निरंतर, 
खुशी के अवसर मिलें हजार। 

चेहरा चमके ताजे गुलाब सा , 
नृत्य करे मन जैसे मयूर। 
आसान बनें जीवन की राहें , 
दुःख रहें सदा ही कोसों दूर। 

नवीन कार्यों को पंख लगे, 
पूर्व कार्यों में मिले सफलता। 
सरिता सा गतिमान जीवन रहे, 
सदा पलायित रहे विफलता। 
कवि-  चंद्रकांत पांडेय,
मुंबई / महाराष्ट्र 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने