विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की मासिक बैठक संपन्न

 विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट  की मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र : 

ट्रस्ट की मासिक बैठक दिनांक  12 जनवरी 2025 दिन रविवार विश्वकर्मा दिवस को आदि देव श्री विश्वकर्मा धर्मशाला विश्वकर्मा नगरम् रावर्ट्सगंज सोनभद्र में अपराह्न 2.00 बजे से आहूत की गई जिसमें 
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मद् विश्वकर्मा महापुराण के चतुर्दशम् अध्याय के श्रवण, विश्वकर्मा पूजन एवं विश्वकर्मा आरती से किया गया। 
 बैठक में एजेंडावार विचार विमर्श एवं निर्णय निम्नवत रहा।
1 .माह दिसम्बर 2024 की मासिक बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा सभी की विषयों पर सहमति बनी।
2.ट्रस्ट का स्थापना दिवस 6 फरवरी पर सांकेतिक सहयोग के रूप में समाज के निर्धन, असहाय एवं विधवा/विधुर को श्री विश्वकर्मा प्रभु मंदिर  पटना, सिलथम, सोनभद्र में कंबल वितरण हेतु 40 की संख्या एवं नाम निर्धारण संयुक्त सचिव श्री श्री कांत विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया तथा सुनिश्चित किया गया कि 6 फरवरी 2025 को मंदिर पर पूजन के पश्चात कंबल वितरण एवं माता पिता भाई एवं बहन तुल्य जरूरत मंद को माला पहनाकर लड्डू खिलाकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का ट्रस्ट परिवार प्रयास करेगा।

3.ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव समारोह विश्वकर्मा संस्कृति महोत्सव,विश्वकर्मा अवतरण दिवस, प्रतिभा एवं गौरव सम्मान समारोह 10 फरवरी 2025 मनायें जाने पर अंतिम निर्णय लेते हुए उसे भव्यतम रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके क्रम में दिनांक 9 फरवरी 2025 को समस्त सदस्यों के साथ 12:00 बजे तैयारी प्रारंभ करते हुए शायं 6.00 बजे से प्रभु विश्वकर्मा जी के पूजन के उपरांत 7:00 बजे से विश्वकर्मा संकीर्तन प्रारंभ कर दिनांक 10 फरवरी 2025 को प्रातः 7.00 बजे तक समाप्त किया जाएगा । तत्पश्चात प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक विश्वकर्मा भगवान की कथा, ,9.00 बजे से 10.00बजे तक प्रसाद वितरण एवं सुक्ष्म जलपान के पश्चात 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक परम् पूज्य विज्ञ राजेश्वराचार्य जी महाराज द्वारा विश्वकर्मा संस्कृति एवं विज्ञ राम आशीष जी महाराज द्वारा प्रभु विश्वकर्मा भगवान के महात्म्य पर चर्चा उनके श्री मुख से सुनकर आध्यात्मिक लाभ अर्जित किया जाएगा। मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराह्न 1:00 तक विश्वकर्मा प्रतिभा एवं गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । अपराह्न 1:00 बजे से लेकर शायं 5:00 बजे तक समाज के प्रबुद्ध जनों के विचार तथा समाज के सर्वांगीण विकास पर अतिथियों के उद्बोधन का कार्यक्रम किया जाएगा ।शायं 5:00 बजे कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह तत्पश्चात प्रभु विश्वकर्मा के प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन तथा विश्वकर्मा गीत संगीत  का आयोजन प्रभु इच्छा तक किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामदुलारे विश्वकर्मा जी, श्री शंभू नाथ विश्वकर्मा जी, श्री सुदामा विश्वकर्मा जी, श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा जी , विश्वकर्मा बीके शर्मा जी , श्री श्रीकांत विश्वकर्मा जी , श्री विमलेश कुमार विश्वकर्मा जी, श्री कमलेश कुमार विश्वकर्मा जी, श्री जवाहरलाल विश्वकर्मा जी, श्री ब़बुंदर विश्वकर्मा जी, इंजीनियर राजेश शर्मा जी ,एडवोकेट विजय विश्वकर्मा जी ,श्री रामनिवास शर्मा जी , श्री आनंद कुमार विश्वकर्मा जी, श्री राजेश विश्वकर्मा नेता जी, श्री शिवपूजन विश्वकर्मा नेता जी, श्री अविनाश चंद्र विश्वकर्मा जी, डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा जी , श्री उमाशंकर विश्वकर्मा जी , पत्रकार श्री नंदकिशोर विश्वकर्मा जी एवं श्री राजकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विश्वकर्मा वी के शर्मा तथा अध्यक्षता श्री सुदामा विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के मंगल कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

  जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
  विश्वकर्मा वी .के.शर्मा
महासचिव 
 विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट 
मुख्यालय -सोनभद्र

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने