मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट, टेंडुआ, नरायनपुर, मीरजापुर (उ.प्र.) के कार्यालय का हुआ शुभ उद्घाटन
नरायनपुर - मीरजापुर :
आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट, टेंडुआ, नरायनपुर, मीरजापुर (उ.प्र.) के कार्यालय का उद्घाटन अध्यक्ष श्री राजू कन्नोजिया जिला पंचायत अध्यक्ष मीरजापुर के द्वारा संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया । माॅ सरस्वती का पूजन करने के बाद ट्रस्ट के संस्थापक/ अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भी भेंट किया। उपस्थित सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
ट्रस्ट के उद्देशयों पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज में समरसता की भावना और मानव के प्रति मानव का प्रेम होना आवश्यक है ।मानवता ही ईश्वर की पूजा है ।श्री राजेश कुमार केशरी कहा आज समाज में हमें हर एक मानव के प्रति दया की भावना रखने हेतु अपनी सोच बदलनी होगी ।श्री आत्माराम गोस्वामी ने बताया परोपकार वो अमृत है जो व्यक्ति को सदा जीवित रखता है ।श्री मनमोहन विश्वकर्मा( पूर्व वी.डी.सी.)ने कहा किसी जरुरत मंद दीन दुखियों,गरीबों,असहाय एवं वृद्ध जनों की मदद कर ने से सुखद अनुभूति और आत्मसंतुष्टि मिलती है ।श्री श्याम प्रकाश पाण्डेय जी ने कहा ट्रस्ट का उद्देश्य बहुत अच्छा है हम सभी को आत्मसार करने की जरुरत है ।संस्थापक/अध्यक्ष महोदय का कार्य प्रशंसनीय है । ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने कहा इस नेक कार्य के लिए हम सभी को सहयोग देना चाहिए। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा समाज में ऐसे कार्य के लिए हम सभी का सहयोग अपेक्षित है । इस अवसर पर गनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, शिवप्रसाद त्रिपाठी, छोटेलाल सिंह, गणेश विश्वकर्मा एवं अन्य सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। सस्ते दर पर। WhatsApp No. 9935694130