मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट, टेंडुआ के कार्यालय पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट, टेंडुआ के  कार्यालय पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व 

नरायनपुर, मीरजापुर । 
मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट, टेंडुआ के  कार्यालय पर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) का कार्यक्रम उल्लास पूर्वक मनाया गया । ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष सन्तोष कुमार विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तिरंगे की सलामी ली। सर्व प्रथम माॅ वीणा वादिनी का पूजन किया, भारत माता के चित्र के साथ वीर सपूतों को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी को पावन पुनीत राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनायें दी । 
सचिव राकेश कुमार शर्मा ने कहा यह आजादी अमर शहीद  क्रांतिकारी सपूतों की देन है जो वलिदान की दास्तान वयां करती है इसे संजोये रखना हमारा कर्तव्य है। एडवोकेट राकेश उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा विश्व  में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी, गर्व है हमारी पहचान पर कि हम सब हैं हिंदुस्तानी । राजेश कुमार केशरी ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को बधाई देते हुए कहा हम देश को एकता, प्रेम और शान्ति से जोड़े रखेगें। अंत में मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर गनेश कुमार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, राजेश कुमार सिंह, रमेश सिंह, साहित्य शर्मा, सरिता देवी व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने