मेढ़ापाली स्कूल में हुआ न्यौता भोज का आयोजन
डभरा - मेढ़ापाली :
विकास खंड डभरा के ग्राम मेढ़ापाली के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वर्गीय श्री कुनूराम हिमधर के स्मृति में शाला मे न्यौता भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पुत्र डॉ जगन्नाथ हिमधर, पुत्रवधु डॉ गीतादेवी हिमधर और हिमधर परिवार की ओर से ग्राम मेढ़ापाली के 02 प्राथमिक विद्यालय और 01 माध्यमिक विद्यालय मे सयुंक्त रूप से न्यौता भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक रामनारायण पटेल, शिक्षक शिवभरोस पटेल, प्रेमचंद खूंटे,दुलेश्वरी बाई पटेल,नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक देवनंदन प्रसाद सिदार,सहायक शिक्षक तुषेण महेश्वरी, दुलकुमारी महेश्वरी,जनपद प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक लक्षमण प्रसाद नारंग, सहायक शिक्षक रामकुमार बसंत, सुश्री बनिता जयपुरी, भृत्य प्रफुल देव नरेंद्र भरद्वाज, कमल बाई के साथ जानकून हिमधर, अवधराम हिमधर, स्वसहायतासमूह के अध्यक्षा, रसोइया, एवम ग्राम के गणमान्य लोगों की उपस्थिति सराहनिय रहा।न्यौता भोज मेपुड़ी, चांवल,, दाल, सब्जी, पापड़, सलादएवम मीठा का लुत्प् उठाये। बच्चों एवम सभी स्टाफ् को एक एक पेन भी आयोजकों के द्वारा प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम से बच्चों के चेहरो मे मुस्कान थे।।