आज़ २४ जनवरी २०२४ राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


आज़ २४ जनवरी २०२४ राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न 

जनपद सोनभद्र लोढ़ी स्थापना दिवस के अवसर पर  उच्च प्राथमिक विद्यालय  में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में एक उत्साही कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिका दिवस पर  बच्चों को पठन पाठन, रूचियां, जीवन में स्वावलंबी, आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया ।
 शारीरिक मानसिक बौद्धिक क्षमता बढ़ाने हेतु छलांग परियोजना के तहत बच्चों में सर्वागिण विकास  के लिए हम सभी सतत् प्रयासरत हैं जिसमें पिरामल टीम से मिस सृष्टि भुजेल(fellow)  जी के द्वारा अगुवाई किया गया तथा स्पेस सोसायटी सोनभद्र श्री राजकुमार शर्मा निदेशक 
टीम से  अनुपम केशरी तथा प्रोग्राम मैनेजर संदीप कश्यप  विद्यालय परिवार ने इस गतिविधि में काफी उत्साह से भाग लिया और शिक्षकों का भी पूर्ण सहयोग मिला। शिक्षकों ने भी इस गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों को बालिकाओं के अधिकारों और उनके विकास के बारे में जागरूक किया।

इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनके विकास के लिए जागरूकता बढ़ाना था। वालिंटियर्स ने भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों को प्रेरित किया। यह कार्यक्रम बालिकाओं के सर्वांगीण अधिकारों कर्तव्यों और उनके विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने