शिकसा कैलेंडर का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने किया
कोरबा ( छत्तीसगढ़) :
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान तामेश्वर उपाध्याय के कर कमलों से हुआ।
वार्षिक कैलेंडर प्रदेश संयोजक व संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस " के निर्देशन व प्रांताध्यक्ष श्री कौशलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन और जिलाध्यक्ष डॉ. गीता देवी हिमधर के कुशलता पूर्वक कार्य में तैयार बहुत ही उपयोगी है। जिसमें सामान्य अवकाश, एच्छिक अवकाश , स्थानीय अवकाश और हेल्पलाईन नंबर का उल्लेख है।
कैलेंडर विमोचन में जिलाध्यक्ष डॉ. गीता देवी हिमधर महासचिव श्री रामनारायण प्रधान, जिला प्रवक्ता डॉ जगन्नाथ हिमधर, व्लाक प्रवक्ता श्री जगजीवन कैवर्त, सचिव (साहित्य) श्री मनोज प्रधान, सचिव (संस्कृति) श्रीमती विमला भास्कर सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।