डिजिटल इंडिया (कविता)
आधुनिक तकनीक डिजिटल इंडिया ,
देश विकास हेतु सुंदर,उपयोगी अभियान।
शिक्षा , स्वास्थ्य , व्यापार,बैंकिंग क्षेत्र में,
अनेक समस्यायों का सुंदर समाधान।
अमूल्य समय की खूब बचत हो रही ,
बचत हो रही प्रतिदिन सभी के धन की ।
देश आज विकसित तीव्र गति से हो रहा ,
आकांक्षा पूर्ण हो रही सभी के मन की ।
भ्रष्टाचार रोकथाम हेतु अति उपयोगी यह,
अतिदुरुह कार्य भी अब बने बड़े आसान।
हर शहर, नगर सब गाँव- गाँव लाभान्वित ,
यह अनगिनत समस्याओं का समाधान।
आज विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में,
भारत खड़ा होना चाहता सबसे आगे।
उत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य हर किसी को मिले,
ताकि अज्ञानता मिटे, अशिक्षा जल्द भागे।
कवि- चंद्रकांत पांडेय,
मुंबई / महाराष्ट्र