गांधी निधि आश्रम सलखन में कराटे टीम द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ७६वां गणतंत्र दिवस

गांधी निधि आश्रम सलखन में कराटे टीम द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ७६वां गणतंत्र दिवस

राबर्ट्सगंज सोनभद्र। 
विश्व ऐतिहासिक स्थल फ़ासिल्स पार्क के समीप प्राचीन गांधी निधि आश्रम (खादी ग्रामोद्योग) के प्रांगण में ‘शिवाको राक थंडर शोतोकॉन कराटे एसोसिएशन सोनभद्र’ के तत्वाधान में सबसे बड़े भारतीय लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर कराटे टीम के सीनियर व जूनियर बच्चों द्वारा विविध स्टंट और अपनी पारंपरिक लोक भाषा में मनमोहक और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट कलाकारी से सभी दर्शकों का  दिल जीत लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। वक्ताओं की कड़ी में ए एस पी के जिलाध्यक्ष रवि कांत, मुख्य अतिथि शिक्षिका रजनी राजवंश, शिक्षक व समाजसेवी श्याम बिहारी मधुर, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गौड़, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम कुमार, व रवींद्र बहादुर, बौद्धाचार्य रमेश प्रसाद, कराटे अध्यक्ष दीप चंद भारती, एथलेटिक्स प्रदीप मोदनवाल, ब्लैक बेल्ट फोर्थ डॉन सेहान सुरेश पाल, एडवोकेट राम गुल्ली यादव, वरिष्ठ वक्ता गुलाब चंद्रा, ओम प्रकाश गौड़ ने सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए भारत की एकता,अखंडता व भाई चारे का पाठ पढ़ाकर संविधान में लिखित मूल अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी। शिक्षक श्याम बिहारी मधुर ने देशभक्ति गीत सुनाकर राष्ट्र को नमन किया। इस पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन सेंसई खुशबू भारती व युवा समाजसेवी सुनील कुमार ने किया। मुख्य आयोजन कर्ता व नेशनल खिलाड़ी सेंसई किशन राज, सुगवंत भारती व उनकी टीम ने मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम सहयोगी संजना जायसवाल, रेनू, चंदा, सुरेंद्र, अश्वनी, अभताब अली, सूरज, अंगद, राजेश यादव, गंगाराम, शिव गोविंद, अमर उजाला पत्रकार बीपी गौतम सहित सैकड़ों अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने