महाकुंभ में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के शिविर में भूमि पूजन



महाकुंभ में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के शिविर में भूमि पूजन 

प्रयागराज : 
दिनांक:-03.01.2025 को महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की देखभाल एवं विश्वविद्यालय के सदस्यों राष्ट्रीय सेवा योजना गंगा रक्षक एवं गंगा सेवकों द्वारा योगदान दिए जाने के लिए अनंत माधव मार्ग सेक्टर- 8 में नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शिविर में भूमि पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान से कुलपति प्रोफेसर रोहित रमेश ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर समन्वयक समागम प्रोफेसर बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड तथा योग के प्रशिक्षण के निमित्त यह शिविर रहेगा। मेला क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं एवं जिज्ञासुओं की कुंडलियों एवं ज्योतिष संबंधित सुझाव भी दिए जाएंगे। कुंभ से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। इस अवसर पर, विपुल पाण्डेय, सर्वेश मिश्रा, सत्येंद्र तिवारी, डॉ० मुनव्वर शेख मुख्य रूप से माैजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने