अखिल भारतीय कवि सम्मेलन डाॅ० आनन्देश्वरी अवस्थी लखनऊ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में संपन्न

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन डाॅ० आनन्देश्वरी अवस्थी लखनऊ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में संपन्न

लखनऊ : 
मार्तण्ड साहित्यिक साँस्कृतिक एवं सामाजिक सस्था भारत पंजीकृत लखनऊ, संस्थाध्यक्ष डॉ० एस.पी. रावत एंव मुख्य सचिव सुरेश कुमार राजवंशी के द्वारा आयोजित 19 जनवरी 2025 को मासिक गोष्ठी एवं सरस कवि सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस कार्यक्रम के उपाध्यक्ष-महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्य प्रदेश, मुख्य प्रो० जयनाथ सिंह गया बिहार,विशिष्ट अतिथि उमाशंकर यादव निःशंक उन्नाव रहे। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी रश्मि लहर जी लखनऊ उपस्थित रहीं।
इस कवि सम्मेलन का संयोजन एंव संचालन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया।  कवि  सम्मेलन का शुभारम्भ शशि भार्गव नागपुर महाराष्ट्र की वाणी वन्दना से हुआ।उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रीयों ने अपनी - अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्वश्री महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश 
प्रो० जयनाथ सिंह गया बिहार,सरस्वती प्रसाद रावत लखनऊ,सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ,रश्मि लहर लखनऊ,जयवंती शोभा रंगू मॉरीशस,सुनील कुमार वर्मा भूटान,मरीयम रमला ढका बंग्लादेश, संघमित्रा राए गुरु उडीसा, शशि भार्गव  नागपुर,रीतु प्रज्ञा दरभंगा बिहार, रवेंद्र तिवारी  रीवा मध्यप्रदेश, संजय सागर लखनऊ, अवध बंशी छत्तीसगढ,
आन्नदेश्वरी अवस्थी लखनऊ,डाॅ इन्दु कुमारी जी मध्धेपुरा बिहार,कान्ति श्रीवास्तव भोपाल,  उमाशंकर यादव निःशंक उन्नाव, रवींद्र  यादव मऊ , नवीन चन्द्र बैसवारी लखनऊ, सुस्मिता सिंह लखनऊ, डाॅ० स्वैब सादिक गाजियाबाद, नन्द किशोर जोशी उत्तराखण्ड, संतोष सिंह हंसौर बाराबंकी, प्रेम शंकर शास्त्री लखनऊ, ऋतु श्रीवास्तव लखनऊ, रहीं।  हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से कुछ साहित्यकारों का काव्य पाठ नहीं हो सका। कार्यक्रम के अन्त में संस्थाध्यक्ष के द्वारा साहित्य मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित करने के उपरांत धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए समारोह  के सम्पन्न होने की घोषणा की गयी। 

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No.  9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने