नर सेवा नारायण सेवा-- अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट
- कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी :
आज दिनांक 5 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा ग्राम सभा कादीपुर विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह में गरीबों, वंचितों, असहायों को इस भीषण ठंड में कंबल वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश *पारसनाथ शर्मा*, प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष *रामाश्रय पटेल*, अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष *रघुवर दास विश्वकर्मा*, *शशिधर पंच गौड़*, *रामचंदर शर्मा* ने कंबल वितरण समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश पारसनाथ शर्मा व प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष *रामाश्रय पटेल* ने संयुक्त रूप से कहा कि इस भीषण ठंड में वंचितों, गरीबों, असहायों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है इससे बड़ा पुनीत कार्य और कोई नहीं हो सकता क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष *रघुवर दास विश्वकर्मा* एवं *शशिधर पांच गौड़* ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों वंचितों की सेवा कर उनमें खुशहाली लाना, उनको समाज के मुख्य धारा में लाना है।हम सभी लोगों को इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित कर गरीबों, वंचितों की मदद करनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंजीनियर श्रीनाथ विश्वकर्मा, हरिकेश विश्वकर्मा, डॉक्टर विद्यानंद शर्मा, दीपचंद कुमार बिंद, इंजीनियर धीरज कुमार विश्वकर्मा, बालकृष्ण शर्मा, अलगू प्रसाद विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, डॉक्टर वी के शर्मा एक शिक्षक, भरत लाल विश्वकर्मा, डॉक्टर विश्वकर्मा रमन (वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य)ग बिजेंद्र विश्वकर्मा, अनिल शर्मा राम जियावन बिंद, शशि शंकर पटेल गणमान्य नागरिक महिला पुरुष एवं समाजसेवी लोग उपस्थित थे।
कंबल पाकर सभी लाभार्थी बेहद पर प्रसन्नचित हुए समस्त ग्राम वासी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा किया ।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130