नौगढ़ क्षेत्र में जय मां अमरा भगवती स्पोटिंग क्लब के आयोजन में कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
नौगढ़ चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 5 जनवरी 2025 को नौगढ़ क्षेत्र के जय मोहनी ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजादी अंसारी,ग्राम प्रधान देऊरा परमानन्द यादव, ग्राम प्रधान जय मोहनी राजेश कुमार, भावी जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार समाज सेवी अनिल यदुवंशी,पत्रकार, मदन मोहन विश्वकर्मा, के द्वारा फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया तथा खिलाडियों का उत्साह वर्धन हेतु संम्बोधित किया गया इस कार्यक्रम के आयोजक भोला कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार इत्यादि सहयोगी गण शामिल रहे।
Tags:
खेत/ चंदौली