भगवान विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस का शानदार आयोजन 09 व 10 फरवरी को

भगवान विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस का शानदार आयोजन 09 व 10 फरवरी को

सोनभद्र : 
 *भगवान विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस का शानदार आयोजन दिनांक 09 व 10 फरवरी को* 

धर्मानुरागी सज्जनों !
विश्वकर्मा समाज के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट,विश्वकर्मा नगरम् रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र प्रतिवर्ष भगवान विश्वकर्मा का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाता आ रहा है।उक्त के क्रम में ट्रस्ट 
इस वर्ष भी दिनांक 09/02/2025 (रविवार)को कलश यात्रा व 10/02/2025(सोमवार)को विश्वकर्मा संस्कृति महोत्सव का आयोजन,विश्वकर्मा समाज के कुलगुरु विज्ञ राम आशीष  शर्मा व श्री राजेश्वराचार्य जी महाराज के सानिध्य में  करने जा रहा है,जिसमें जनपद व आस पास के महिला बहनों,मनीषियों की गरिमामयी उपस्थिति होगी।उक्त आयोजन में अपने विश्वकर्मा समाज में संस्कार की अभिनव ज्योति जगाने हेतु कुल गुरु,विज्ञ राम आशीष  शर्मा जी व श्री राजेश्वराचार्य जी के अमृतवाणी का भी रसास्वादन हम सभी करेंगे।
प्रतिवर्ष के कार्यक्रम को गति प्रदान करने में प्रबंधकारिणी के मुख्य ट्रस्टी श्री सुदामा विश्वकर्मा सह ट्रस्टी महेन्द्र  विश्वकर्मा संग सह ट्रस्टी श्री वी .के .शर्मा एवम् ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है।
उक्त अवसर एवम् अन्य कार्यक्रमों को समाजोपयोगी बनाने हेतु ट्रस्ट के मार्ग दर्शक मण्डल के माननीय प्रोफेसर वृन्द कुमार,आई आई टी,बी एच यू , डॉक्टर महेंद्र प्रताप शर्मा अतिरिक्त निदेशक रक्षा अनुसंधान संस्थान आगरा (भारत सरकार), प्रोफेसर पी .के. शर्मा,कृषि विज्ञान संस्थान,बी एच यू का भी मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहा है,साथ ही विश्वकर्मा समाज की तमाम विभूतियों और विद्वत समाज का  सार्थक सहयोग भी मिलता है।
तो आइए! इस वर्ष भी उस एक मात्र परम् ब्रह्म,सृष्टि कर्ता,आदि देव,सभी देवताओं के नाम को अपने में समाहित करने वाले सभी के पोषक भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस के साक्षी बनें व पुण्य के भागीदार बनें।सपरिवार भागीदारी की हार्दिक कामना के साथ। 

निवेदक:विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट,विश्वकर्मा नगरम,रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने