"विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र" डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा सहित कुल छ: विभूतियों को विज्ञ की उपाधि से अवतरण दिवस 10 फरवरी पर करेगा सम्मानित
वाराणसी :
विश्वकर्मा ट्रस्ट सोनभद्र दिनांक 10/02/2025 दिन सोमवार विश्वकर्मा भगवान के अवतरण दिवस पर प्रत्येक वर्ष विविध आयोजन करता है,और इस पुनीत अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मानित भी करता है।
इस बार ट्रस्ट के प्रस्तावानुसार कुल छ विभूतियों को “विज्ञ “की उपाधि देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।पहले स्थान पर पंडित रामाशीष शर्मा जी पीठाधीश्वर,सृष्टि कर्ता विश्व देव वैदिक ज्ञान पीठ नैमिषारण्य,सीतापुर उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर श्री राजेश्वराचार्य जी पीठाधीश्वर,विश्वकर्मा संस्कृति पीठ काशी,तीसरे स्थान पर डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा पूर्व जिला विकास अधिकारी वाराणसी,चौथे स्थान पर श्री चनर्धन विश्वकर्मा।पाँचवे स्थान पर श्री रामवतार विश्वकर्मा वाराणसी एवम् छठे स्थान पर श्री राम दुलार विश्वकर्मा को विश्वकर्मा धर्म शाला में सम्मानित करेगा।
आप सभी को और बताते चलें कि भगवान विश्वकर्मा के महात्म्य को जो सभी ग्रंथों,वेदों,पुराणों में वर्णित है पर सारगर्भित लेखन के माध्यम से विश्वकर्मा वंशियों और आम जन मानस को सृष्टि कर्ता,परम पुरुष,आदि देव,महादेव के बारे में जानकारी देने एवम् विश्वकर्मा संस्कृति पर अनुपम,अद्वितीय ज्ञान देने और विश्वकर्मा समाज व कुल की प्रगति कैसे हो पर व्यापक लेख लिखने व समाज में जागृति फैलाने के कारण विश्वकर्मा ट्रस्ट सोनभद्र डॉक्टर डी आर को विश्वकर्मा को विश्वकर्मा समाज के तुलसी दास के रूप में भी सम्मान करता है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में डॉक्टर साहब को ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त उनके सकारात्मक सोच व लेखन हेतु “ विज्ञ “ की उपाधि से
अवतरण दिवस के उक्त कार्यक्रम में विभूषित करने का निर्णय लिया है।
अपने कुल व आम लोगों में अपने लेखन से सद विचार उत्पन्न करने व जीवन को उत्कृष्ट बनाने हेतु डॉक्टर विश्वकर्मा को साधुवाद भी देता है ।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव विश्वकर्मा विनोद कुमार शर्मा ने दी है।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130
Tags:
संपादकीय/ सम्मान