लखनऊ लघुकथा गोष्ठी- 2025 संपन्न

लखनऊ लघुकथा गोष्ठी-2025 संपन्न

लखनऊ : 

"लघुकथा लिखने के बाद अपनी लघुकथा का आकलन  स्वयं करें" यह कहना था आज के समीक्षक आदरणीय प्रदीप शर्मा जी का।
 आचार्य 'ओमनीरव' जी की अध्यक्षता में, अपर्णा गुप्ता के संयोजन  व निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी' के संचालन में  "लखनऊ लघुकथा समूह की गोष्ठी- दिनांक 31.01.2025"  की ऑन लाइन गोष्ठी  का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः रत्ना बापुली जी, अनिता पान्डा, इरा जौहरी, गार्गी, रश्मि 'लहर', निवेदिता श्रीवास्तव निवी, नीता शर्मा, संजीव आहूजा, गायत्री जोशी, मंजू सक्सेना, अपर्णा गुप्ता, नलिनी श्रीवास्तव, शिल्पी त्रिवेदी, आचार्य ओम 'नीरव' जी व समीक्षक प्रदीप शर्मा जी ने अपनी-अपनी लघुकथा पढ़ी। अन्त में  आदरणीय  मंजू सक्सेना जी ने गोष्ठी का समापन अपने व्यक्तव्य से किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने