फिजिकल एजूकेशन पर 24 नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

फिजिकल एजूकेशन पर 24 नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण सम्पन्न 

सोनभद्र : 

आकांक्षी जनपद सोनभद्र  ब्लॉक चतरा के 26 विद्यालयों और रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के 24 विद्यालयों में स्पेस सोसायटी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट छ्लांग के दो दिवसीय प्रशिक्षण में  सभी विद्यालयों के नोडल अध्यापकों की सक्रिय सहभागिता रही। प्रशिक्षक के रूप में संदीप कुमार जी, कृष्ण कुमार जी,रिंकू जी अनुपम जी और बृजेश कुमार जी ने सभी नोडल शिक्षकों को छलांग परियोजना के उद्देश्य,सेशन संचालन, खेल में बालक बालिकाओं की समान सहभागिता, खेल मेला आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा किए। प्रशिक्षण के दूसरे दिन आदर्श नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष (चेयरमैन )तथा समाजसेवी श्री कृष्ण मुरारी जी का स्पेस सोसाइटी के सचिव श्री राजकुमार शर्मा जी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा मोहाल रॉबर्ट्सगंज में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण में परियोजना के नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण का समापन व प्रमाण पत्र वितरित करने के दौरान कहा छ्लांग परियोजना से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सर्वांगीण विकास हेतु स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है। पठन पाठन के साथ- साथ खेलकूद के माध्यम से बच्चों के शरीर स्वस्थ व मजबूत होते हैं और उनका शारीरिक, मानसिक तथा सर्वांगीण विकास भी होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन मस्तिष्क होता है।  आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दानी फाउंडेशन, पिरामल, जनपद में कार्य कर रही संस्था स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा जनपद   में कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है विभिन्न विद्यालयों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर भी रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है 31 लोग उपस्थित रहे। सभी नोडल शिक्षकों ने भी छलांग परियोजना द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। विस्तार पूर्वक बताया कि सभी नोडल अध्यापक  सहित समस्त शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही। संस्था सचिव श्री राजकुमार शर्मा स्पेस सोसायटी सोनभद्र छलांग परियोजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की व कहा  कि परियोजना द्वारा कल्चर जो विकसित किया गया है वह सभी विद्यालयों में नियमित निरन्तर जारी रहे हम सभी सतत् प्रयासरत रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने